खेल कूद और योगा में अपनी प्रतिभागिता अधिक करनी चाहिए: श्रीमति रंजीता धामा


गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आज दूसरे दिवस में कबड्डी और बालीबाल के मैच आयोजित किये गए जिसमें बालीबाल में टाईगर स्पोर्ट्स क्लब ने डायमंड पब्लिक स्कूल टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। व डायमंड पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर  रही। वहीं कबड्डी में डायमंड पब्लिक स्कूल की टीम ने रावण टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। व रावण टीम दूसरे स्थान पर रही। 

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र प्रदान किए। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा ने कार्यक्रम से संबन्धित जानकारी युवाओ को दी। वहीं  लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने मंच संचालन किया। डायमंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा उपस्थित रही।

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड में शोभित मावी अफजलपुर प्रथम, शाकिर मुस्तफाबाद द्वितीय,मुज्म्मील  मुस्तफाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

200 मीटर दौड में प्रशांत राम विहार प्रथम, अलीशेर लोनी  द्वितीय,कार्तिक अफजलपुर ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

200 मीटर महिला वर्ग में, मानसी   ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय, व श्रध्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

लम्बी कूद में रोहित कुमार लोनी प्रथम, अनुज कुमार विकास नगर द्वितीय, चन्दन लोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को भी आज पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 

नगर की चेयरमैन रंजीता धामा ने  कहा कि सभी को खेल कूद और योगा में अपनी प्रतिभागिता अधिक से अधिक करनी चाहिए,  जिससे कि शरीर स्वस्थ रहे, और खेल के क्षेत्र में युवा आगे बडें। 

राष्टीय युवा स्वयंसेवक लोनी शारिफ के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में रैफ्री के रूप में पवन कुमार, जितेंद्र चौहान, पवन त्यागी , व अभय की अहम भूमिका  रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्टीय युवा स्वयसेवक विकास, पवन, अजय कुमारी दया,जनपद गौतम बुध नगर के दादरी ब्लॉक की एनवाईवी रुकसाना, समाज सेवी सनोवर उर्फ सोनू व संध्या 

का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  

वहीं डायमंड पब्लिक स्कूल की अध्यापिका सीमा (पी ई टी), निर्मल रावत, सुरेश, सरस्वती जी का विशेष सहयोग रहा 

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन महामाया स्टेडियम में किया जायेगा।

Comments