समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री अंशु जैन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई, जब मसूरी हाईवे पर चैकिंग के दौरान एक क्वीड कार जिस पर आगे की नम्बर प्लेट यूपी-16-बीयू-1572 तथा पीछे की ओर नम्बर प्लेट न0 यूपी-14-डीयू-7215 लगी पायी गयी तथा इस कार की तलाशी पर उसमे रखी 10 पेटिया जिसमें कुल 480 पव्वे बिना मार्का शराब बरामद हुई।
कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर तस्करी कर ला रहे ड्राईवर राहुल पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम सलेमपुर गुर्जर थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछने पर बताया कि इस शराब को हरियाणा से सस्ते दामो में खरीदकर हापुड खादर में महंगे दामो में बेचने जा रहा था। आपने पकड लिया। जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 07/20 धारा 482/420 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। अवैध शराब बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिह थाना मसूरी, उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना मसूरी, उ0नि0 मनीष कुमार थाना मसूरी व का0 सन्दीप कुमार आबकारी गाजियाबाद थे।
Comments
Post a Comment