डा0एपीजे अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित


साहिबाबाद। “स्वतंत्रता दिवस समारोह” का आयोजन ईदगाह रोड गरिमा गार्डन पसोंडा में डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय के प्रांगण में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव समाजवादी विचारक ने ध्वजारोहण किया, अध्यक्षता, चौधरी इल्यास ने, आयोजन माजिद चौधरी, संचालन सरदार अवतार सिंह (काले) अध्यक्ष साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र ने किया, जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, अंशु ठाकुर, नेता अमरुद्दीन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के निमित्त दवा का वितरण किया गया। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, बीर बलिदानियों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गयी।
   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है इसी दिन हमें गुलामी से मुक्ति मिली, हमारे देश के संसाधनों की लूट ब्रिटिश सरकार कर रही थी उससे भी देश आजाद हुआ, भारत की आजादी में हँसते-हँसते फांसी के फंदों को चूमने वाले शहीदों को तथा जेलों में असह्य पीड़ा सह देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को ह्रदय से नमन करते हुए देश की आजादी के लिए हर बलिदान करने के लिए तैयार रहेंगें। स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और क्रांतिकारियों का जो सपना आजाद भारत का देखा था कि जब देश आजाद होगा तो सामाजिक समानता होगी, शोषण मुक्त, सामंतवाद मुक्त भारत होगा, समान अवसर मिलेगा, अवसर की असमानता नहीं होगी, जातिवाद समाप्त होगा, शिक्षा व स्वास्थ्य में सबकी समान भागीदारी होगी। सद्भाव, भाईचारा, न्याय और बंधुत्व पर आधारित समाज होगा, लेकिन आजादी के 74 साल बाद भी हम नफ़रत, असहिष्णुता के शिकार है, देश के संसाधनों पर चन्द लोगों का कब्ज़ा हो गया है, बेरोजगारी बढ़ गयी है, आर्थिक मन्दी, वैश्विक महामारी कोरोना ने और भी संकट पैदा कर दिया है, हम लोगों को आज के दी संकल्प लेना है कि हम समाज में मिलकर महामारी से लड़ेंगें तथा समता मूलक समाज बनाने में एक दूसरे के साथ मिलकर रहेंगें।



   स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रमुख रूप से राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सरदार अवतार सिंह काले, अंशु ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, माजिद, वाजिद, फौजुद्दीन, वसीम, इल्यास प्रधान, अमरुद्दीन, तसब्बुद्दीन, ताज मोहम्मद, आस मोहम्मद, हनीफ मलिक, अमीर, सद्दाम, सलीम, अनीस चौधरी, तन्सीर, साजिद चौधरी, जमालुद्दीन, आरिफ, शहीद, डी0 एम0 चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Comments