दादरी। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने एक प्रेस नोट के जरिए बताया कि उनको पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है वेद नागर को धमकी में कमलेश तिवारी की हत्या का हवाला दिया जा रहा है वेद नागर ने बताया धमकी देने वाले सभी नम्बरों की रिकॉर्डिंग पेनडराइव में कर आज ज़िला पूलिस आयूक्त को लिखित में शिकारी भेजी गयी है वेद नागर ने बताया पूर्व में भी मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से हमला किया गया है मेरे द्वारा दर्जनों मुक़दमे कसाई आदियो पर कराये गये है वेद नागर ने बताया मेरे द्वारा योगी आदित्य नाथ जी के आदेश अनुसार बिसाडा कांड का नेतृत्व किया गया है जिसमें बिसाडा कांड के दोरान बिसाडा के पीड़ित लड़कों को योगी जी से मिलवाया था मुख्यमन्त्री बनने के बाद भी योगी जी से मिलवाया था वेद नागर ने बताया मेरी जान को ख़तरा बना हूआ है पूर्व में कई ज़िलों के विधायकों ने मेरी जान को ख़तरा को देखते हूये प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर ख़तरे से अवगत कराया है ज़िला प्रशासन से निवेदन है तुरंत कार्यवाही कर ऐसे लोगों का पर्दाफ़ाश होना चाहिये मेरे द्वारा राष्ट्रीय हित में किये जा रहे कार्यों को देखते हूये गौचर भूमी पर क़ब्ज़ा करने वाले भूमाफ़ियों व गौ हत्या करने वाले कसाई आदि से मेरी जान को ख़तरा है ज़िला प्रशासन को गम्भीरता से लेना चाहिये। वेद नागर ने बताया योगी आदित्य नाथ जी को भी लिखित में पत्र भेजकर इस गम्भीर मामले से अवगत कराया गया है।
Comments
Post a Comment