गाजियाबाद। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की खोज करने के संबंध में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय की एक और कार्यवाही। संभावित कोरोना पीड़ितों की खोज के लिए हाउस टू हाउस सर्वे टीम के सदस्यों के लिए तैयार की गई विभिन्न एवं बृहद स्तर की जानकारी। सभी टीमें क्षेत्र में कार्य करते हुए क्या करेंगे इसके संबंध में विस्तृत जानकारी तैयार करते हुए टीमों को कराई गई उपलब्ध। कहीं पर भी कोरोना संक्रमित मिलने पर क्या होगी कार्यवाही इसके संबंध में निर्धारित की गई गाइडलाइन। हाउस टू हाउस सर्वे टीम को दृढ़ता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी तैयार करते हुए सभी टीमों के सदस्यों को कराई गयी उपलब्ध।
Comments
Post a Comment