जलभराव से सड़के दिखी गड्ढ़ा मुक्त :पं मनमोहन झा गामा


गाजियाबाद। ये तस्वीर यू पी बॉर्डर की है जहाँ सूचना पट पर लिखा जाना अनिवार्य है कि आपका योगी सरकार गाजियाबाद उत्तप्रदेश के आगमन पर हार्दिक अभिनंदन करता है।
हद हो गया साहब गड्ढा मुक्त सड़क तो सरकार नही कर पाया, परंतु जीडीए एवं ठेकेदार की लापरवाही से आज अप्सरा बॉर्डर पर गड्ढा बिल्कुल नजर नही आ रहा, मेन जीटी रोड दिल्ली से यूपी में घुसते ही आपको एहसास हो जाएगा कि हम जुमले बाज सरकार के प्रदेश में प्रवेश हो गया।



    झूठी सरकार झूठे वादे सरकार के अधिकारी वे परवाह कौन सुनेगा किसको सुनाए इसलिए जनता चुप बैठी है परंतु 2022 में साइकिल चलेगी कीचड़ हटेगा ,जनता पैदल तो छोड़े साहब गाड़ी से भी चलने को डरता है भगवान भरोसे विकास की गंगा बह रही है,विधायक सुनील शर्मा जी अस्वस्थ्य है उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि 3 वर्षो में जब स्थिति जस की तस है तो आने वालों 2 वर्षो में विधायक जी से ढाक के तीन पात की उम्मीद करता हूँ। 
पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा


Comments