पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर किया "गार्बेज ई-रिक्शा" का उद्घाटन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। महापौर श्रीमती आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने हमारे वार्ड 76 वैशाली के लिए गार्बेज ई-रिक्शा का तोहफा दिया जिसका उद्घाटन स्थानीय पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी ने नारियल तोड़कर व मिठाई बांटकर किया। पार्षद जी ने बताया कि झाड़ू लगाने के बाद कर्मचारी को कूड़ा निस्तारण के लिए हाथठेले से बहुत दूर लेकर जाना पडता था जो ठीक प्रकार से सम्भव नहीं हो पाता था। अब गलियों के अंदर से कूढ़े का निस्तारण ठीक से होगा व गार्बेज ई रिक्शा से हमारे वार्ड में सफाई व्यवस्था अच्छी रहेगी। गार्बेज ई रिक्शा गलियों में आसानी से आ जा सकेगा और कोई पोलूशन भी नहीं करेगा। गार्बेज ई-रिक्शा को सफाई टूल्स में जगह देने के लिए नगर निगम गाजियाबाद का आभार। इस दौरान सफाई नायक पूरन सिंह तथा उनकी टीम उपस्थित रही।


Comments