सदभावना दिवस के मौके पर अधिकारियों ने ली प्रतिज्ञा


गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0श्री राजीव गॉधी की जयंती को प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को श्सदभावना दिवसश् के रूप में मनाया जाता है। ’इस उपलक्ष में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन मदन सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा सदभावना दिवस प्रतिज्ञा ली गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सदभावन का विषय सभी धर्मो, भाषाओं और मजहबों के लोगो के बीच राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि हमें जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए। हम सबको हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने चाहिए जिससे समाज में एकता बनी रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Comments