सी.एस.एच.पी.पब्लिक स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

धनसिंह
गाजियाबाद। "दिल में सद्भावों  के संकल्प उभरते हैं, कर्मों में सेवा करने से सपने पलते हैं" जी हां इन्हीं सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या  सुश्री ममता शर्मा जी ने।
जिनके मार्गदर्शन में इस संकट काल के समय में भी असंभव को संभव करने करते हुए ऑनलाइन शिक्षा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने के साथ-साथ सभी शिक्षक गण छात्रों व अभिभावकों को भी हर उत्सव हर पल को   जीने की राह मिल रही है।
सी.एस.एच.पी. पब्लिक  स्कूल, प्रताप, विहार, गाज़ियाबाद में ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। 
सर्वप्रथम गायत्री मंत्र द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात छात्रों के रोल प्ले द्वारा विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों संबंधी  सुंदर प्रस्तुति दी गई।  विद्धयालय के शिक्षकगण  द्वारा  गीत तथा  अन्य  रंगारंग कार्यक्रम  आयोजित किए गए।  कार्यक्रम के अंत में  विद्यालय निदेशक निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता जी प्रधानाचार्या सुश्री  ममता शर्मा जी,  स्कूल प्रबंधक श्री तुषार गुप्ता जी एकेडमिक हेड श्रीमती तानिया कौशिक जी व मैनेजमेंट मैम्बर  सुश्री मेघना गुप्ता जी ने   कार्यक्रम की सराहना करने के साथ-साथ सभी छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है साथ ही 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए गंभीरता से ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए प्रेरित किया।



Comments