समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। त्यागी महासभा के अध्यक्ष राजीव त्यागी के नेतृत्व में महासभा के लोगों ने रामकुमार त्यागी के भूमि विकास बैंक का चेयरमैन बनाये जाने पर उनके निवास मंडोला में जाकर पटका पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत कर बधाई दी इस अवसर पर महासभा के सरक्षक ओमकार त्यागी ,विजेन्द्र त्यागी ,मीडिया प्रभारी प्रदीप त्यागी ने अपनी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर त्यागी महासभा के सरक्षक विजेन्द्र त्यागी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अश्वनी त्यागी जी को प्रदेश महामंत्री ओर रामकुमार त्यागी को चेयरमैन बनने से समाज के सभी लोगो मे हर्ष का माहौल ह आने वाले समय मे त्यागी महासभा लोनी में संघटन को मजबूत कर हर चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
Comments
Post a Comment