विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया सकलपुरा पुलिया का शिलान्यास


समीक्षा न्यूज
लोनी। मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधायक निधि से लगभग 14 लाख की राशि से सकलपुरा में राजेश पायलट डिग्री कॉलेज के नजदीक यमुना कनाल पर बहुप्रतीक्षित पुलिया निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। वहीं विधायक ने कहा कि इस पुलिया की काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी जिसका कार्य आज शिलान्यास करके शुरू कराया गया है इससे हजारों लोगों को फायदा होगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, सिंचाई विभाग के जेई सचिन त्यागी, पवन कुमार और प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मौजूद रहें।



विधायक ने कहा लोनी का सर्वांगीण विकास है लक्ष्य, नियत समय पर होंगे सभी विकास कार्य:
पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद विधायक ने बताया कि पूरा विश्व आज कॉरोना संक्रमण के कारण आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है। प्रदेश में और लोनी में भी कई विकास कार्य इससे प्रभावित हुए है लेकिन हमारा प्रयास है कि विभागों के समन्वय से लोनी का विकास कार्य अवरुद्ध न हो।  लोनी में कॉरोना से पूर्व स्वीकृत हो चुके विकास कार्य जो चल रहे सभी नियत समय पर होंगे और लोनी देहात और पालिका क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। शून्य से लोनी में विकास कार्य हमने शुरू किया था आज लोग बदलाव महसूस कर रहे है। बिजली व्यवस्था लगभग 90 प्रतिशत तक दुरुस्त हुई है जिसमें हमने करीब 200 कऱोड के लागत से विद्युत आपूर्ति हेतु 9 नए बिजली घर का निर्माण करवाया है। बिजली विभाग से जुड़े अन्य शेष कार्यों की भी मंजूरी मिल चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में हमने करोड़ों रुपये से प्राथमिक विद्यालयों की सूरत वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर आदि बदलने का कार्य किया है। क्षेत्र में आजादी के 74 साल तक 1 भी डिग्री कॉलेज नहीं था आज 3 डिग्री कॉलेज है। चिकित्सा के क्षेत्र में लोनी को देश की आज़ादी के बाद पहला अपना सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं से लैस अस्पताल मिलने जा रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार चल रहा है। दर्जनों आयुर्वेदिक व यूनानी डिस्पेंसरी खुलने जा रही हैं। जल्द लाखों लोगों के घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचने वाला है। सड़क के मामलें में लोनी में अभूतपूर्व कार्य हुए है सभी मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण, बन्थला फ्लाईओवर, पुश्ता मार्ग आदि ने क्षेत्र की पहचान बदली है आज लोग लोनी में आ रहे है। कानून व्यवस्था में सभी ने बदलाव महसूस किया है। अंधेरा कभी लोनी की पहचान होती थी आज करोड़ों की लागत से इसकी जगह रंग-बिरंगी एलईडी लाइट्स से लोनी रौशन हुई है। जलनिकासी के लिए पूरा लेआउट बना लिया गया है चरणबध्द तरीके से लोनी में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। बरसात खत्म होने के  तुरंत बाद शानदार दिल्ली-सहारनपुर मार्ग निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और वर्षों का यह कलंक भी गुजरे जमाने की बात होगी। हमारे जेहन में लोनी के सर्वांगीण विकास, हर समस्या के निस्तारण हेतु ले-आउट और नक्शा है। लोनी आने वाले समय में एक आदर्श विधानसभा बनेगी।



विधायक ने बताया पुलिया निर्माण से आधा दर्जन गांव के हजारों लोगों के साथ छात्रों और किसानों  को मिलेगा विशेष लाभ:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि स्व. राजेश पायलट डिग्री कॉलेज के नजदीक बनने वाले इस पुलिया के निर्माण से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन सुगम होगा। छात्रों और किसानों को विशेष तौर पर इस पुलिया से फायदा होगा। साथ ही पुल जोड़ने का कार्य करता है तो इससे करीब आधा दर्जन गांव के लोग लाभान्वित होंगे जिसमें हमारा सकलपुरा, मेवला भट्टी, सिरौली, कोतवालपुर आदि के लिए आवागमन सुगम होगा।
इस दौरान सूबेदार शकलपुरा, शिवानंद प्रधान, प्रवीण कसाना, नानकचन्द, विक्की कसाना आदि उपस्थित रहें।



Comments