वृद्धॊं को भी मिले सभी सुख-सुविधाएं:राहुल प्रधान


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद: वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा(किसान मोर्चा) राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य: राहुल प्रधान ने संयुक्त परिवार प्रणाली परवल देते हुए कहा की वृद्धॊं को समाज में उपलब्ध सभी सुख और सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए श्री प्रधान ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर वृद्धावस्था पर लिखे एक लेख ने कहा कि हमारे शहर और वहां की सुविधाएं वृद्धॊं के लिए सुगम्य सुलभ होनी चाहिए। बुजुर्गों का अधिकार है कि सर्वजनिक स्थान और सुविधाएं उनके लिए बाधा रहित एवं सुगम हों। सरकार ने सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक योजनाएं और कार्यश्रम चलाया है, इनमें प्रधानमंत्री वय वन्दन योजना तथा वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि तथा असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और खादी कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए योजनाएं शामिल है। श्री प्रधान ने कहा, इन सरकारी योजनाओं के बावजूद भी हम देखते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सुविधाएंओ का लाभ लेने के लिए भी मुश्किलें झेलनी पड़ती है।


Comments