Thursday 10 September 2020

प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना व डीजिटल बैंकिंग में धोखाधड़ी पर गोष्टी संम्पन्न

ग्राहक की सतर्कता से बैंक धोखाधड़ी से बचाव सम्भव-अनिता रेलन



समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाज़ियाबाद। गुरुवार को केंद्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा 87वाँ सफल वेबीनार किया गया जिसका विषय था प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाएं व डिजिटल बैंकिंग में धोखाधड़ी एवं बचाव।
फाइनेशियल लिटरेसी काउंसलर अनिता रेलन (केनरा बैंक जनपथ,नई दिल्ली) ने कई तकनीकी विषयों पर सरलतम जानकारी प्रदान की।उन्होंने प्रधानमंत्री जी की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर प्रकाश डाला जिनमें जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,श्रम योगी योजना इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री स्व निधी योजना जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स को दी जाने वाली ऋण सुविधा के बारे में भी जागरूक किया।
कैनरा बैंक जनपथ के एल डी एम श्रीपुरारी जी ने डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी उसमें होने वाली धोखाधड़ी जो नित्य प्रति बढ़ती जा रही है उसको ध्यान में रखते हुए किस तरीक़े से हम सावधान रहें व बचाव करे इस पर जागरूक किया उन्होंने कहा कि यदि कोई आपके साथ दुर्घटना हो जाती है तो तुरन्त बैंक को सूचित करें।
ध्रुव बत्रा जो एक इंजीनियर हैं उन्होंने हमें जानकारी दी कैसे धोखा धड़ी करने वाले हमें लुभावने व आकर्षक SMS भेजकर फ्रॉड कराते हैं। हम और आप उनके झाँसे में शीघ्र आ जाते हैं ध्रुव बत्रा ने एप्लीकेशन का डेमो दिया जिसमें वह हम से जानकारी माँगते हैं कार्ड नंबर ड्यू डेट सीवी सी नंबर बस बहुत आपका बैंक खाता शून्य होने में साथ ही उन्होंने बताया wifi के कनेक्शन से कैसे पैसा निकल जाता है। बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दी जिससे सब लाभान्वित हुए।
अध्यक्ष सी ए सुरेश गुप्ता ने कहा कि ऐसी उत्तम जानकारी सभी सामाजिक संस्थाओं को प्रचार प्रसार करनी चाहिए जिससे जीवन भर की कमाई कुछ सेकण्ड्स में लूट न जाये।
परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आम जनता को डिजिटल इंडिया के लिए जोड़ने के साथ जागरण करना भी आवश्यक है।
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य, सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र हितकारी आदि ने कार्यक्रम की सराहना की और सौरभ गुप्ता ने संचालन किया।



आचार्य महेन्द्र भाई, देवेन्द्र भगत, डी सी पी महेश बत्रा,वीना वोहरा, संगीता आर्या,नरेश खन्ना,आनंद आर्य हापुड़,रवीन्द्र गुप्ता,सुमन बत्रा,गीता गर्ग,उर्मिला आर्य ने भी विचार रखे।


No comments:

Post a Comment