1500 रुपये के लिए राहगीरों से छीनते थे मोबाइल, गिरफ्तार


अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
लोनी। थाना टोनिका सिटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 290 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना टोनिका सिटी प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि रविवार शाम पुलिस टीम ए वन धर्म कांटा आरएमएस की तरफ जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस टीम में दो व्यक्ति पर नज़र पडी तो उनको रोका गया। रोककर उनकी तलाशी ली गयी थी उन दोनों के कब्जे से 290 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। वही एक उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया सोनू जो भाग गया है। उसके साथ मिलकर मोबाइल छीनने का काम करते हैं सोनू मोटरसाइकिल चलाता है। सोनू हम लोगों को रोजाना 15 सो रुपए के हिसाब से मजदूरी देता है। इन्हे मोबाइलों को सोनू भेजता है। इसके साथ-साथ हम लोग आने जाने वाले लोगों के नशीला पदार्थ भी भेजते हैं। लूटे गए मोबाइल को उन्होंने आने जाने वाले लोगों को बेच दिया था। जो पैसे मिले थे वह खर्च कर दिए है। पुलिस अभियुक्त ने अपनी पहचान आसिफ और जुबेर है। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



Comments