Tuesday 15 September 2020

5 बाईकें बरामद दो बाईक चोर गिरफ्तार


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। जनपद में वाहनों की चोरी करने वालें वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 5 चोरी की बाईकें बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सिम्भावली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान हाजीपुर रोड़ पर बाईक सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की।
पकड़े गए सिम्भावली निवासी मोहित और धीरज ने पुलिस को बताया कि वे वाहन चोर हैं और जनपद से वाहन चोरी कर सस्तें दामों में बेच देते थे। दो अन्य वाहन चोर नदीम और नाजिम फरार हो गए।पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांच बाईकें बरामद की हैं।


No comments:

Post a Comment