Sunday 13 September 2020

आजाद समाज पार्टी का बढ़ता जनाधार 

गरीब राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुंदर सिंह जाट ने किया अपनी पार्टी का विलय
ललित चौधरी—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर/गाजियाबाद। रविवार को आजाद समाज पार्टी की एक बैठक राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एवं मेरठ बनारस संभाग के प्रभारी निजाम चौधरी के कार्यालय पर हुई जिसमें आजाद समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर गरीब राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुंदर सिंह जाट अपने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ निजाम चौधरी के कार्यालय पहुंचे और निजाम चौधरी के नेतृत्व में अपनी पूरी पार्टी का विलय आजाद समाज पार्टी में करने की घोषणा की चौधरी सुंदर सिंह जाट ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के विचारों से प्रेरित होकर आज हमने अपनी पूरी पार्टी का विलय आजाद समाज पार्टी में कर दिया है आज से हम श्री आजाद के नेतृत्व में कार्य करेंगे और आजाद समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी के विचारों का प्रचार प्रसार करते हुए संगठन को मजबूती देंगे उन्होंने कहा कि आज चारों तरफ अराजकता का माहौल है जनता परेशान हैं ना रोजगार है ना काम है बहन बेटियों सुरक्षित नहीं है सारा समाज त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है ऐसे में जनता आजाद समाज पार्टी को एक उम्मीद की नजर से देख रही है क्योंकि एकमात्र आजाद समाज पार्टी ही आज दबे कुचलो की आवाज बन रही है जनता को आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी से काफी उम्मीदें हैं कि वो बदलाव लाएंगे और कमजोर व पिछड़ों को आगे लाएंगे आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी को मजबूती देते हुए आज हम अपनी पार्टी गरीब राज पार्टी का पूर्ण रूप से विलय करते हैं।



इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी ने कहा कि आजाद समाज पार्टी हर वर्ग के लोगों का स्वागत करती है आज जिस प्रकार से गरीब राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुंदर सिंह जाट ने अपनी पार्टी का विलय आजाद समाज पार्टी में साथ किया है हम उनका स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं जल्द ही चौधरी सुंदर सिंह जाट को संगठन की तरफ से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी।निजाम चौधरी ने कहा कि आजाद समाज पार्टी केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं। बल्कि यह ऐसा आंदोलन है जिससे प्रत्येक नागरिक विशेष तौर पर दलितों, हाशिए पर आए समुदायों तथा महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाए। इसकी जड़ें डा. भीमराव अम्बेदकर तथा कांशीराम के राजनीतिक दृष्टिकोण ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ के विचारों पर आधारित हैं। ए.एस.पी. का गठन ऐसे समय में हुआ है जब हमारा संविधान संकट से जूझ रहा है। वर्तमान सरकार की नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था आर्थिक संकट से गुजर रही है। युवा वर्ग सड़कों पर है, बेरोजगारी चरमसीमा पर है, कीमतें आसमान को छू रही हैं, भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा लोगों पर अत्याचारों के साथ अत्याचार किया जाता है। राष्ट्र के लिए भाजपा का कोई ठोस एजैंडा नहीं है। इसका एजैंडा तो मात्र चुनाव जीतने का है, फिर वह चाहे किसी भी तरह से जीता जाए। ऐसे लक्ष्य को पाने के लिए भाजपा हिन्दू-मुस्लिम का कार्ड खेल रही है और लोगों के बीच नफरत का बीज बो रही है । इस राष्ट्र के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण है कि पूंजीपतियों और पैसे वाले लोगों की राजनीति को गरीब और बहुजन की राजनीति से बदल दिया जाए। हम सरकारों को दिखाएंगे कि लोकतंत्र होने का क्या मतलब है और सामाजिक परिवर्तन कैसे लाया जाए।
इस अवसर पर गरीब राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुंदर जाट के साथ आए महावीर सैनी चौधरी रहीस सलाम मलिक मौर्य कुमार गौतम कपिल सैनी डॉ राणा प्रेम सिंह जाटव समेत सैकड़ों लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


No comments:

Post a Comment