Sunday 20 September 2020

आर्य समाज हापुड़ का ऑनलाइन साप्ताहिक सत्संग सम्पन्न


आनन्द प्राप्ति परमात्मा के सानिध्य से संभव ---धर्मेंन्द्र शास्त्री
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
हापुड़। आर्य समाज हापुड़ का साप्ताहिक सत्संग श्री नरेन्द्र आर्य की अध्यक्षता में आनन्द प्राप्ति के उपाय विषय पर हर्षोल्लास के साथ संम्पन्न हुआ।
हापुड़ आर्य समाज के पुरोहित श्री धर्मेन्द्र शास्त्री ने गायत्री मंत्र व ईश्वर स्तुति प्रार्थना से सत्र को प्रारम्भ किया।आपने कहा कि आज के व्यस्त जीवन मे हम आनंद की खोज में भटकते रहते हैं।वेद के अनुसार यदि हम अपने अंतः करण से काम,क्रोध,लोभ को दूर करने का प्रयत्न धीरे धीरे अभ्यास कर करने लगे तो हंमे आनंद की अनुभूति होने लगेगी।जो व्यक्ति राग,द्वेष से दूर होकर अपनी इंद्रियों को वश में रखकर अंतःकरण को शुद्ध करके संसार मे विचरते हुए भी आनंद को प्राप्त कर सकता है।व्यक्ति भोग विलास में रहकर दुःखो से दूर नही हो सकता है इसके लिए हमें अपने गृहस्थ जीवन मे रहकर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सत्यता पूर्वक शुद्ध आचरण करके आनंद को प्राप्त कर सकते हैं।जरूरी नही है कि संसार से भागकर जंगल मे जाकर तपस्या ही तपस्या,साधना करके आनंद की खोज करें।महर्षि दयानंद सरस्वती इसके अनुपम उदाहरण है,जिन्होंने सन्सार में रहकर अनेकों बुराइयो के विरुद्ध संघर्ष किया और ईश्वर की उपासना करके सिद्धि प्राप्त कर परमानंद को भी प्राप्त किया।जिंदगी का महल,आहार,व्यवहार, विचार की मजबूत नींव पर ही टिका है।अतः आनंद को प्राप्त करने के लिए शुद्ध मन से जीवन में पवित्र कर्म करते हुए व ईश्वर की आराधना करते रहना चाहिये,तभी आनन्द की प्राप्ति सम्भव है।
गायिका श्रीमती बिन्दु मदान, वीना आर्या आदि ने ईश्वर भक्ति के गीतों से ऑनलाइन उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
यशस्वी मंत्री अनुपम आर्य ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया व उपस्थिति श्रोताओं का ऑनलाइन उपस्थित रहने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य,ओम प्रकाश आर्य, वीरेन्द्र आर्य,शशि अग्रवाल,पुष्पा आर्या,वीना आर्या,रेखा गोयल, रमाकांत सारस्वत,मायाराम शास्त्री,सोहन लाल आर्य,सतीश अग्रवाल,राकेश शर्मा,विजय गर्ग, आनन्द प्रकाश आर्य आदि उपस्थित रहे।


भवदीय,
प्रवीण आर्य


No comments:

Post a Comment