धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर आयुक्त (स्टेट जीएसटी) द्वारा दिए गए फरमान के विरोध में मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया।
श्री बंसल ने कहा कि एसआईबी को व्यापारियों की जांच करने व सर्वे करने का अधिकार दिया गया है। इससे व्यापारियों का शोषण होगा, जिसे संस्था द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हमने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया है।
संदीप बंसल ने कहा कि व्यापार मंडल का उत्तर प्रदेश और पूरे भारत में जन्म ही सर्वे और छापे जैसे दंडात्मक कृत्य के कारण हुआ है जीएसटी लगाते समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी भी प्रकार का अधिकारियों द्वारा जांच सर्वे छापे व्यापारियों के साथ नहीं किया जाएगा। अब वाणिज्य कर आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसमें एसआईबी को विशेषाधिकार देते हुए व्यापारियों का प्रत्येक माह क्षेत्रवार जांच सर्वे छापे करने का अधिकार दिया गया है, इससे व्यापारियों का शोषण होगा और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री से अपील है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इस आदेश को वापस करवाया जाए।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने समस्त व्यापारियों से अपील की है कि सरकार द्वारा पहले ही स्पष्ट किया गया था जीएसटी लागू करते समय किसी भी प्रकार का अधिकारियों द्वारा जांच सवें नहीं किये जायेगे। व्यापार मण्डल का उत्तर प्रदेश और पूरे भारत में जन्म ही सर्व और छापे जैसे दण्डात्मक कृत्य के कारण हुआ है जीएसटी लगाते समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी अधिकारियों दवारा जांच सर्वे छापे व्यापारियों के साथ नहीं किया जाएगा वाणिज्य उत्तर प्रदेश दवारा जारी किया गया आदेश जिसमें एस.आई.वी. को विशेषाधिकार देते हुए व्यापारियों की प्रत्येक माह क्षेत्रवाद जांच सर्वे छापे करने का अधिकार दिया गया जो व्यापारियों के स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है। जिसके विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद के माध्यम से ज्ञापन भेज रहे है। मुख्यमत्री जी से अपील है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हए इस आदेश को वापिस करवाए।
ज्ञापन देने वालों में अनिल गर्ग, दीपक गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, अमन शिशोदिया, नानक गोस्वामी, महेन्द्र कुमार, सोनू सैनी, संजय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, राहुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष संजय बिन्दल, महेश अग्रवाल, अरूण मित्तल युवा जिला अध्यक्ष, हेमन्त सिंघल युवा महानगर अध्यक्ष, सुशान्त गुप्ता, विकास शर्मा, पदम सिह कपिल त्यागी, नरेश पम्मी एवं सब्जी मण्डी व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राजू सुनील कुमार एडवोकेट सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment