Tuesday 8 September 2020

आयुष त्यागी का किया जोरदार स्वागत


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। आयुष त्यागी के स्वागत सम्मान समारोह में, सभी मौजूदा कार्यकर्ताओं ने बडे ही जोशीले अंदाज के साथ जय श्री राम जी उद्घोष प्रदान किया, तदोपरान्त माननीय जिलाध्यक्ष जी ने अपने सुंदर सुगम विचार अथवा बेहतरीन उपलब्धिया सभी के समक्ष प्रस्तुत किये। साथ ही साथ उन्होने  अत्यधिक संख्या में हिंदू युवा वाहिनी में कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया। 



इस मौके पर अभिषेक जी ,भानू जी ,श्री कृष्ण भगत जी, रवि जी, नितिन पंडित जी,  अजय पंवार जी ( युवा भाजपा नेता), विकास प्रजापति जी,  प्रदीप रामजीलाल, अरविंद सिँह चौहान, दीपक सिँह, आदि समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे!


No comments:

Post a Comment