धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। शहीद ए आजम भगत सिंह जी के जन्मोत्सव पर गांव बख्तावरपुर मे हिन्दु समाज संगठन के दूारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा पँहुचे ।
कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा जी का पटका पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा शहीद भगत सिंह जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर याद किया ।
कार्यक्रम मे हरियाणा प्रदेश से आये कलाकारों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी तथा उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
शहीद ए आजम भगत सिंह जी के सम्मान मे कलाकारों ने रागनी गायी तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन किया जिससे उपस्थित लोगों ने भगत सिंह जी के सम्मान मे अपनी जगह से खडे होकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हम सभी को अपने वीर शहीदों का सम्मान हमेशा करना चाहिए ये वो लोग रहे हैं जिनके कारण हम आजाद भारत मे सांस ले रहे हैं हम और हमारी आने पीढी जीवन मे कभी भी उनके दूारा देश के लिये दिये गये सर्वोच्च बलिदान को भूल नही सकते । मात्र 23 वर्ष की अल्पआयु मे शहीद हुये भगत सिंह जी ने देश के लिये हसंते हसंते अपने जीवन का बलिदान दे दिया ये हमारी आज की पीढी को आत्मसात करने की आवश्यकता है । हम सभी को अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने जीवन को एक आदर्श चरित्र के साथ जीना चाहिये ।
मनोज धामा ने कहा कि मुझे कभी -कभी बेहद दुःख होता है कि कुछ छोटी सोच के व्यक्ति महापुरुषों को भी जातिवाद के बंधन मे बांध लेते हैं तथा अपनी जाति विशेष के लोगों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाते हैं लेकिन मेरा मत है कि महापुरुष किसी भी जाति -धर्म-समाज के नही होते ये सर्वसमाज के लिये समान होते हैं तथा सर्वमान्य होते हैं ।
हम सभी को ये जानकारी अपने बच्चों को देनी चाहिए कि महापुरुषों का सम्मान करो क्युकिं ये वो लोग है जिन्होंने देश की आजादी के लिये लडाई लडी तथा कभी किसी जाति समाज के हित के लिये काम नही किया हमेशा देशहित इनके लिये प्रथम रहा तभी ये लोग हमारे आदर्श हैं ।
उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर मनोज धामा जी की बात का समर्थन किया तथा कार्यक्रम के समापन पर मनोज धामा को शहीद भगत सिंह जी का जीवन चरित्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
उपस्थित लोगों के दूारा शहीद भगत सिंह जी के सम्मान मे
"शहीद भगत सिंह अमर रहे"
" अमर शहीदों का का बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान"
"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले
देश पर मिटने वालों का यंही बाकी निशां होगा"
आदि जोशीले नारों से आकाश गूंज उठा
इस अवसर पर कृष्ण दादा,कालीरमन, सुदेश कुमार,एसडीएम आंचल चौहान, अंतरराष्ट्रीय कृष्ण पहलवान, नीटू,
बबलू खलीफा, दिनेश ढाका,प्रमोद, कौशिक, राहुल हिन्दु, ओमप्रकाश चौहान,मास्टर रमन कुमार,राजेश कालीरमन,सतीश सैनी, महेश खत्री, अमित पंवार,गौरव धामा, प्रवीन मलिक, बिट्टू पहलवान, आशीष चौधरी, हिन्दु समाज संगठन के पदाधिकारीगण व सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
साभार—शोभित मलिक
Comments
Post a Comment