Saturday 12 September 2020

अन्तर्राज्यीय गिरोह चोर गैंग का भंड़ाफोड़, 7 गिरफ्तार, तंमचे व 60 हजार नगदी बरामद


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। हापुड़ सहित आस पास के जनपदों व राज्यों से पशु चोरी कर सस्ते दामों पर बेचनें वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ कर बाबूगढ़ पुलिस ने सात सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 60 हजार नगदी, तंमचें, गाड़ी व अन्य सामान बरामद किया।
थानाध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात चैकिंग के दौरान पुलिस ने किठौर मार्ग के आरिफपुर जंगल में अन्तर्राज्यीय पशु चोर गैंग का भड़ाफोड़ किया तथा सात पशु चोर साजिद, इस्लाम, शहजाद, रिफाकत, अलीम, वकील, शानू उर्फ शान मोहम्मद निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि चोरों के पास से 59 हजार नगदी, तंमचें, कारतूस, दो भैंस, ट्रक व अन्य सामान बरामद किया। पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे अन्य राज्यों से पशु चोरी कर आसपास के जनपदों में सस्ते दामों में बेच देते थे।


No comments:

Post a Comment