Friday 18 September 2020

अवैध शस्त्र धरपकड़ अभियान में तीन गिरफ्तार, एक मौके से हुआ फरार


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। जनपद हापुड़ में पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव सुमन की टीम वांछित अपराधियों और अवैध शस्त्र धरपकड़ अभियान में पिलखुवा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। आपको बता दें पिलखुवा थाना प्रभारी नरेश कुमार की टीम कस्बा चौकी इंचार्ज सुमित तोमर को सफलता प्राप्त हुई है। सूचना मिली कि रात्रि में गश्त के समय परतापुर चौराहा गैस एजेंसी के पास चार व्यक्ति लूट की योजना बनाकर किसी संगीन अपराधिक घटना करने की फिराक में है तभी उप निरीक्षक सुमित तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और चारो व्यक्ति को घेर घोटकर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। मौका देख कर एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू एक मोटरसाइकिल प्लैटिना बाइक फर्जी नंबर प्लेट पाई गई है। फरार अभियुक्त की तलाश में पिलखुवा पुलिस लगी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम साकिर पुत्र नन्हे रिजवान पुत्र जाहिद अली कमर पुत्र तनवीर निवासी गण ग्राम खेड़ा थाना पिलखुवा अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।


No comments:

Post a Comment