अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय बहन मनीषा दरिंदगी की शिकार हुई तथा दर्दनाक निर्मम हत्या की गई, पहले रेप फिर गर्दन तोड़ी गई और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी गई एवं एबं जिव्हा को भी काटा गया, भारत की बेटी मनीषा आज जिंदगी की जंग हार गई.
जुल्म के खिलाफ आज आवाज की जरूरत है, भारत की बेटी न्याय चाहती है।मनीषा ने मरते दम तक बोला कि चारों ने मेरा रेप किया फिर भी पुलिस वालों ने 8 दिन तक एफ आई आर नहीं लिखी और ना ही कोई कार्रवाई की शायद किसी के दबाव में होंगे।और अब सबूत मिटाने के लिए मनीषा के मृत शरीर को घर वालों को बिना बताए जला दिया गया।हाथरस कांड में चारों अपराधियों को सार्वजनिक सरेआम फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि तभी इस तरीके की जघन्य निंदनीय अपराध करने की कोई हिम्मत ना करें, साथ-ही साथ उन पुलिस वालों को भी कड़ी से कड़ी सजा होना चाहिए जो सबूत मिटाने पर लगे हैं। हमारे देश की शान है बेटियां जिन्हें हम देवी के रूप में मानते हैं उन्हें पूजते हैं और आज हमारे देश की बेटी की जघन्य निर्मम हत्या हुई जो भारत में एक कलंक के रूप में हमेशा के लिए दाग लग गया, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता, यह लोकतंत्र की हत्या है।
Comments
Post a Comment