Tuesday 15 September 2020

बेखौफ हुए चोर, कैंटीन व्यापारी के घर से जेवरात और नगदी चुरा कर हुए फरार


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला होली चौक खेड़ा गांव का है जहां कैंटीन व्यापारी का परिवार घर में सोया हुआ था तभी बैखोफ चोर घर में घुस गए और नशीला पदार्थ सुंघा कर सेफ की तिजोरी में रखे सोने चांदी के करीब 5 लाख की कीमत के जेवरात ₹10 हजार के करीब नगदी चुरा कर चोर हुए फरार घर में सो रही बुजुर्ग महिला सुशीला 55 वर्षीय के कानों के कुंडल भी निकाल कर ले उड़े चोर परिवार के लोग जब सो कर उठे तो घर का सारा सामान कमरे के अंदर फैला हुआ मिला देखकर परिवार के होश उड़ गए जब परिवार के लोगों ने इधर उधर देखा तो छत के ऊपर कुछ सामान पड़ा हुआ मिला इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी वहीं दूसरी तरफ जगमोहन के घर में भी चोरों ने पॉकेट पर्स और मोबाइल फोन चुरा कर फरार हो गए बाइक का भी चुराने का प्रयास किया लेकिन चोर कामयाब नहीं हुए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पीड़ित परिवार ने पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी है।


No comments:

Post a Comment