Wednesday 16 September 2020

भाकियू लोक शक्ति ने किया हल्ला बोल टोल कार्यालय का किया घेराव


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। छोटे जिले में तीन टोल होना और उसके बाद भी उत्पीडन और हठधर्मी पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने गढ़मुक्तेश्वर स्थित अल्लाहबख्सपुर टोल प्लाजा पर पहुंच टोल मैनेजर के दफ्तर का घेराव किया। भाकियू नेताओं के तेवर देख टोल मैनेजर देश पांडेय दफ्तर के बाहर निकले और भाकियू नेताओं से ओन रोड वार्ता की।
भाकियू लोक शक्ति के हापुड जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल मैनेजर के कार्यालय का घेराव किया।राकेश त्यागी ने कहा कि टोल पर लोकल और शव वाहनों से भी अवैध वसूली की जाती है और
यहां तक की अनेक बार टोल कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से बदसलूखी करते हैं ऐसा क्यों।वहीं मेरठ मंडल प्रभारी अतुल त्यागी ने टोल मैनेजर देश पाण्डेय से पूछा कि लोकल का क्या मापदंड है और निकटवर्ती गांव के किसान जब अपने खेतों पर कार्य हेतू जायेंगे तो कितना बार दिन में टोल भरेंगे।
जिसके जबाब मे टोल मैनेजर देश पांडेय ने भाकियू नेताओं से वार्ता करते हुए बताया कि अब लोकल केवल टोल से एक किलोमीटर एक तरफ एक किलोमीटर दूसरी तरफ यानि दो किलोमीटर है। लेकिन 265 रुपये का प्रतिमाह लोकल पास है। शव यात्रा वाले वाहनों से भी टोल।
टैक्स नहीं वसूला जाएगा अगर ऐसा है तो सभी कर्मचारियों को इस बात से अवगत कराया जायेगा ताकि ऐसा न हो। इस अवसर पर मंडल सचिव जयवीर गुर्जर, तहसील अध्यक्ष यूसुफ खान, तहसील संयोजक मा. हरिओम वर्मा, माहिर खान, नीटू खेड़ा, शीशराम प्रधान जी, सुखपाल  तोमर, सलाउद्दीन सैफी, अमित यादव, राजेन्द्र शर्मा, पप्पू, सिराजुद्दीन, बिजेंद्र, मुसाजिद,आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment