बिग्नर्स कोर्स का हुआ समापन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गौतम बुध नगर। द्वितीय बैच बिग्नर्स कोर्स ( 30 सितम्बर 2020 )भारत स्काउट गाइड संस्था गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश के  तत्वधान से जिला मुख्यालय पंचशील बालक इंटर कॉलेज में जिला संगठन कमिश्नर  स्काउट शिवकुमार एवं जिला संगठन कमिश्नर गाइड  शैफाली गौतम के द्वारा एक प्रशिक्षण बिग्नर्स कोर्स का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम  श्री अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कॉर्डिनेटर स्काउट, गौतम बुध नगर  के निर्देशन में किया गया ।
, जिसमें कोर्स का संचालन गाइड कैप्टन  परिणीता गुप्ता नोएडा एजुकेशनल अकादमी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में  विशेष अतिथि के रुप में जिला समन्वयक  ( प्रशिक्षण )  बेसिक  श्री सूर्य प्रकाश राय ,  प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद श्रीवास्तव, प्रादेशिक  प्रशिक्षण आयुक्त गाइड  देवकी  शोभित, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा, जिला मुख्य आयुक्त डा. राकेश कुमार राठी,  स्काउट कमिश्नर  विजेंद्र सिंह,  गाइड कमिश्नर मिथलेश गौतम , जिला सचिव डॉ शिवकुमार शर्मा उपस्थित रहें । जिला संगठन कमिश्नर स्काउट शिव कुमार द्वारा संपूर्ण प्रशिक्षण को संक्षिप्त में कब - बुलबुल , स्काउट - गाइड ,  रोवर - रेंजर के हर आवश्यक  बिंदुओं जैसे:-  स्काउटिंग के विषय  पर  प्रकाश डालते हुए सरल एवं सजग भाषा में  :- प्रार्थना , प्रतिज्ञा , चिन्ह , संक्षिप्त इतिहास , सैल्यूट , वेश भूषा , बायां हाथ मिलाना , प्रवेश का  कोर्स  , आयु  विभाजन , कबिंग की  शुरुआत , कबिंग की बेश  - भूषा , मोगली की कहानी तारा की कहानी ,  आदि का आमुख  पटल पर लाइव एवं यू ट्यूब   पर प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में गौतम बुध नगर के लगभग 250 स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन ने प्रशिक्षण लिया।
इस प्रशिक्षण का विशेष उद्देश्य देश के भविष्य को देश-सेवा के लिए प्रेरित करना एवं प्रत्येक बच्चे तक स्काउट एवं गाइड , कब-बुलबुल के प्रशिक्षण को पहुंचाना था।
यह प्रशिक्षण हम सभी के लिए अद्भुत और अनोखा था।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला गाइड कैप्टन भारती श्रीवास्तव, ब्लॉक गाइड कैप्टन आरती कुलश्रेष्ठ, ज्योतिर्मयी  पांडे, रश्मि त्रिपाठी (बेसिक ), दीपा भट्ट (प्रधानाचार्या नोएडा एजुकेशनल अकादमी) का विशेष  सहयोग रहा।
तकनीकी प्रकिया में, भावना सारस्वत, कुमारी नैंसी सचान, विकास कुमार, कुलदीप कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा है एवं स्काउट विश्वशनीय, स्काउट तुषार दास, स्काउट अंकित की भूमिका प्रशंसनीय है।


Comments