चैयरमैन श्रीमती रंजीता धामा ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी।  भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा ने किया विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन ।
इस अवसर पर कालोनीवासियों ने रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुये भव्य स्वागत किया ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि वार्ड नं 33 जवाहर नगर मे 47 लाख 56 हजार की लागत से मुख्य मार्ग पर आरसीसी के नाले व इंटरलाकिंग का निर्माण कराया जायेगा । 
बरसात के कारण इस मार्ग पर जलभराव की समस्या बढती जा रही थी तथा ये कालोनी को बेहटा नहर मार्ग से जोडने वाला मुख्य मार्ग है जिससे कालोनी के हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा था इसलिये ही इस मुख्य मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र के हजारों की संख्या मे आने-जाने वाले कॉलोनी वासियों की एक बडी समस्या का समाधान हो जायेगा । 
रंजीता धामा ने ठेकेदार को जल्द से जल्द मजबूती के साथ काम करने को लेकर निर्देशित किया ताकि भविष्य मे जलभराव की समस्या से कालोनीवासियों को निजात मिल जाये   ।
सैकडों की संख्या मे उपस्थित लोगों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का आभार प्रकट किया। 
इस अवसर पर सभासद बबलू शर्मा, रूपेन्द्र चौधरी, सतपाल शर्मा, मुकेश पाल, अमित तोमर, RWA अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार चौहान, मेनपाल ठाकुर, राजू सैनी, रानी, सुनीता देवी, शीला देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।



Comments