Wednesday 16 September 2020

चरस व चोरी के माल के साथ एक युवक जाकिर गिरफ्तार


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी मोदीनगर सुनील कुमार सिह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में चैकिग सदिग्ध के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभि0 सिकन्दर पुत्र जाकिर नि0 अहमद नगर गली न0 13 थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ मय 1 किलो 100 ग्राम चरस व पाँच अदद मोबाईल फोन चोरी व लूट के विभिन्न कम्पनी मय एक संदिग्ध मो0सा0 अपाची फर्जी न0 यूपी 15 बीसी 6750 उ0नि0 अनिल कुमार की टीम द्वारा चौकी गोविन्दपुरी के सामने एन0एच0 58 मोदीनगर थाना मोदीनगर को चैकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 जयकरण सिहं, उ0नि0 अनिल कुमार, उ0नि0 रमेश चन्द व हरिवन सिह थे।


No comments:

Post a Comment