Tuesday 15 September 2020

चोरी कर अवैध कटान करनें वालें तीन कबाड़ी गिरफ्तार, वाहन बरामद


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। जनपद में वाहन चोरी कर अवैध रुप से कटानें करनें वाले दो कबाड़ियों सहित तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक छोटे हाथी में 5 बाईक,स्कूटी एवं अन्य सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में चोरी हो रहे वाहनों के मद्देनजर पुलिस ने एक अभियान चलाकर वाहन चोरी कर अवैध कटान करनें वालें गैंग के तीन सदस्य मजीदपुरा निवासी अमजद,नाजिम उर्फ लड्डू व ईंदगाह कालोनी निवासी शाहिल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक छोटे हाथी में पांच बाईक,स्कूटी,व अन्य सामान बरामद किया।
पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे जनपद में अलग अलग स्थानों से वाहनों को चोरी कर कटान कर अलग अलग पार्ट्स में बेचते हैं।


No comments:

Post a Comment