अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
लोनी:कोतवाली पुलिस ने सोमवार सुबह चैकिंग के दौरान लोनी तिराहा से दो वाहन चोर गिरफ्तार किया है। इनके कब्ज़े से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस वाहन चोरो को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे पुलिस टीम लोनी तिराहा पर चेकिग कर रही थी। इस दौरान टीम ने मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट और मास्क लगाए जा रहे दो युवकों को चेकिग के लिए रोका। कागजात मांगे जाने पर वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। मोटरसाइकिल की जांच करने पर चोरी की होने का पता चला। पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शाहरुख निवासी पूजा कॉलोनी और अरशद निवासी जमालपुरा राशिद अली गेट बताए। उन्होंने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराया जाना स्वीकार किया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी कर छिपा कर रखी एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है।
Comments
Post a Comment