चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी व पार्षद ने की जनता के साथ चर्चा


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 86 पार्षद कार्यालय पर नवनियुक्त थाना प्रभारी विष्णु कौशिक व चौकी प्रभारी रामबीर सिंह का अपने वार्ड मे लगातार चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु चर्चा हुई।
यह बैठक मनोज दूबे, रामकुमार गुप्ता, राजीव ठाकुर, नवीन, गौरव, एस० सी० बंसल, विवेक, राके, के०एम० शुक्ला, सुरेंद्र, नीरज, एस०के० कौशिक, इंद्रजीत, अमरपाल, मनीष, दिनेश जैन, जयबीर यादव, त्यागी, मनोज, भारतवीर, जगवीर, श्याम सिंह, पूरण सिंह, सुधीर शर्मा, नवीन कसाना, विरेंद्र गुप्ता, आकाश, अमन आदि गणमान्य व्यक्तियों के साथ  पार्षद आनंद गुप्ता  के अध्यक्षता में बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
इस बैठक में चौकी प्रभारी जी ने कोई भी जरूरत पड़ने पर उन्हें फ़ोन करने पर तुरंत सहायता देने का भरोसा दिलाया और सभी को अपना फ़ोन नंबर दिया।
राधेश्याम पार्क कालोनी में तीन गेट लगाए जाने पर सभी की सहमति बनी।
गंगा बैंक्वेट रोड पर दोनों एंट्री पॉइंट पर बैरिकेटिंग लगाने का सुझाव दिया गया।
थाना प्रभारी जी से शाम के समय पार्को और मुख्य मार्गो पर पुलिस गश्त बढ़ाने का आग्रह किया गया।
सभी लोगो को अपने चौकीदारों को चौकी प्रभारी जी का नम्बर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया जिससे वे 112 नंबर के बजाय सीधे पुलिस को फ़ोन कर सके।



मीटिंग में आने के लिए थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और सभी गणमान्य लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Comments