Tuesday 22 September 2020

डाबर तालाब चौकी प्रभारी ने पत्रकार से की अभद्रता


अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी कोतवाली की चौकी प्रभारी डाबर तालाब अनुज कुमार ने लोनी पत्रकार प्रमोद मिश्रा से अभद्रता कर मां बहन की गालियां देकर चौकी से बाहर निकला तथा झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी।
एक लड़की को ससुरालियों ने जमकर मारा पीटा जिस पर चौकी इंचार्ज अनुज कुमार ने बजाए ससुरालियों को कुछ कहने के लड़की के बाप को ही चौकी में बैठाए रखा। उसके बाद बंद कर दिया। इस बात को लेकर लड़की का भाई पत्रकार से न्याय की गुहार लगाने आए।
पत्रकार ने चौकी इंचार्ज डाबर तालाब से कहा कि आप लड़की का मुकदमा क्यों नहीं लिख रहे इसका मेडिकल कराकर महिला थाने भेज दे। इस बात पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि पत्रकार महोदय आप मामला दर्ज ना करवाकर, इनका समझौता करावा दो। जब पत्रकार प्रमोद मिश्रा के मना किया तो चौकी इंचार्ज ने गाली गलौच कर पत्रकार को बाहर भेजा दिया और झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी।


No comments:

Post a Comment