Sunday 13 September 2020

दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है जनता की सस्याओं को सुनकर हल करना: गौरव सोलंकी


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड- 76, वैशाली में शिवानी गौरव सोलंकी के पति गौरव सोलंकी की  दैनिक दिनचर्या के हिस्से में शामिल है वार्ड में जगह जगह जाकर आमजन की समस्याओं को सुनना और उनका निदान करना अथवा करनवा वे विभिन्न गालियों में जाकर जनता दर्शन करते हैं। इसी के मद्देनजर वे सेक्टर 3ए की पीएनबी रोड वेल्फ़ेर सोसाइटी के सम्मानित निवासियों के साथ तात्कालिक निस्तारण योग्य समस्याओं का हल करते हुए व शेष बची समस्याओं को सुनकर हल निकालने का प्रयास किया।


No comments:

Post a Comment