Wednesday 9 September 2020

देश में अराजकता और नकारात्मकता का महौल बनाने वालों पर लगाया जाए रासुका: नंदकिशोर गुर्जर

समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। बुधवार को गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश में भ्रामक खबरों और झूठे तथ्यों के सहारे अराजकता और नकारात्मकता फैलाने वाले राजनीतिक दल, मीडिया हाउस के जरिए भारत विरोधी एजेंडा और फर्जी वेबसाइटस चलाने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक ने बताया संवेदनशील समय में  जनता को एक एजेंडे के तहत भ्रामक खबरों और तथ्यों के जरिए भड़का कर देश का माहौल खराब किया जा रहा है। 
विधायक ने चीन को बताया भूमाफिया कहा चीन का कैमिकल हथियार है कॅरोना, अर्थव्यवस्था पर एजेंडे के तहत फैलाई जा रही है गलत खबरें और तथ्यः
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पूरा विश्व चीन द्वारा कैमिकल हथियार के तौर पर फैलाए गए कॅरोना वायरस से प्रभावित है। सभी विकसित और विकासशील देश आर्थिक एवं सामाजिक मौर्चे पर भारी संकटों का सामना कर रहे हैं। अमरीका और यूरोप की अर्थव्यवस्था बुरी तरीके से चरमरा चुकी है जिसके आंकड़े सार्वजनिक है। विश्व की दूसरी बड़ी आबादी का देश होने के बावजूद आपके यशस्वी नेतृत्व में भारत ने अन्य विकसित देशों की तुलना में बहुत ही कम समय में अपने आधरभूत ढांचों में सुधार कर विश्वभर में कॅरोना से होनी वाली मृत्युदर में सबसे कम मृत्युदर 1.60 एवं भारतवासियों के ‘जान और जहां’ की रक्षा कर शानदार और अनुकरणीय प्रदर्शन किया है जिसकी प्रशंसा विश्वस्तरीय संस्थाओं ने भी की है। इसके अतिरिक्त दूसरे मोर्चे पर ‘भूमाफिया चीन’ के दुस्साहस का भी हमारे जवाने एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के बलबूते करारा जवाब दे रहे है। ऐसे संवदेनशील समय में सभी राजनीतिक दल को दलगत भावना से उपर उठकर देशहित में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए लेकिन चीन आदि देशों से पैसा लेकर राजनीतिक दल, चीन पोषित मीडिया चैनलों और फर्जी वेबसाइट्स के द्वारा देश की अर्थव्यवस्था और भारत-चीन मुद्दे पर फर्जी तथ्यों और मनगढ़ंत कहानियों से देश में अराजकता और नकारात्मकता का माहौल बनाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि जून तिमाही में हमारी भी अर्थव्यवस्था अन्य देशों की तरह नुकसान में रही है लेकिन तुलनात्मक दृष्टि सेे हम विकसित देशों से अच्छी स्थिति में है क्योंकि हमारी जीडीपी का आकलन सालाना  है और अन्य विकसित देशों के आंकड़े सालाना न होकर तिमाही (क्वार्टर बेस) है। यह तथ्य जानते हुए भी सभी राजनीतिक दल, कुछ मीडिया हाउस, वेबसाइट्स आदि द्वारा अर्थव्यवस्था के बारे में जनता में गलत आंकड़े और पूर्वाग्रह से ग्रसित तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत कर राष्ट्रद्रोह का कार्य कर रहे है। 
आंकड़ों के आधार पर विधायक ने कहा लोकडाॅउन में हर वर्ग का मोदी सरकार ने रखा ख्याल, कहा जनता चाहती है पीओके और अक्साई चीन की वापसीः
विधायक ने पत्र में लिखा कि कोविड-19 की वजह से लागू लाॅकडाउन के दौरान भी माननीय प्रधानमंत्री जी  आपके द्वारा सही समय पर छूट दी गई जिससे रबी फसलों की कटाई समय पर हुई और खरीफ फसलों की बुवाई भी समय पर हो सकी जिसके परिणामस्वरूप कॅरोना काल के बावजूद कृषि निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि 23.24 प्रतिशत दर्ज की गई है। अन्नदाताओं को किसान सम्मान निधि योजना के तहत मदद, जनधन योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को मदद, पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को बिना गारंटी 10 हजार रूपए तक की आर्थिक मदद देकर आर्थिक संबल प्रदान किया गया है। नौकरी गंवा चुके श्रमिकों को 50 प्रतिशत बेरोजगारी भत्ता, देश की 80 करोड़  आबादी को 1.50 लाख करोड़़ की लागत से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिसंबर 2020 तक मुफ्त राशन आदि की व्यवस्थाएं दर्शाती है कि यह सरकार ‘जनता की सरकार है और जनता के लिए’ है। वहीं इसके अतिरिक्त देश की आंतरिक एवं सरहदों की सुरक्षा पहले से चाक-चैबंद हुई है। पूर्व में हमारी सेना के सक्षम होने के बावजूद कमजोर राजनीतिक नेतृत्व द्वारा पाकिस्तान और चीन के सामने घुटने टेकना देश भूला नहीं है। आज दो बार पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब देना हो या फिर चीन को डोकलाम, गलवान घाटी और वर्तमान में पैंगांग की चोटियों से खदेड़ना भारतीय सेना के गौरव का परिचय आमजनमानस में देश और आपके प्रति विश्वास पैदा कर रहा है कि अब नेहरू युग में कब्जाई गई पीओके और अक्साई चीन भी हमें वापिस प्राप्त होगा। देशवासियों में इस विश्वास का पनपना रामराज्य का सूचक है।
बावजूद इसके विदेशी ताकतों चीन और पाकिस्तान आदि से फंड लेकर मौजूदा संवेदनशील समय में भी देश विरोधी एजेंडा चलाकर देश में अराजकता और नकारात्मकता का माहौल बनाने वाले कारकों पर ‘रासुका’ के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जाए जिससे कोई भी भारत की प्रगति, राष्ट्र की सुरक्षा-अखंडता को प्रभावित और भारत के विश्वगुरू बनने के मार्ग में बाधाएं पैदा करने का दुस्साहस न कर सकें। 



No comments:

Post a Comment