Saturday 19 September 2020

देवर ने किया भाभी से हथियार के बल पर बलात्कार


अतुल त्यागी
हापुड़ एक देवर ने रिश्तें को कंलकित करते हुए अपनी सगी भाभी से तंमचें के बल पर बलात्कार कर फरार हो गया। पीड़िता ने पति सहित चार सुसरालियों पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
जानकारी के अनुसार धौलाना के एक गांव निवासी युवती की शादी धौलाना के गांव नरैना निवासी गुलशन गोल्ड़ से हुई थी। शादी के बाद से ही देवर अंकुश अपनी भाभी पर गलत निगाह रखता था।
गत् दिनों परिजनों के बाहर जानें पर देवर अंकुश ने अपनी भाभी से छेड़खानी शुरु कर दी। विरोध करनें पर देवर ने भाभी से मारपीट कर तंमचें के बल पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने पति व देवर सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।


No comments:

Post a Comment