Thursday 17 September 2020

एआरटीओ को धमकाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। जनपद के एआरटीओ (प्रवर्तन)का पीछा कर धमकाने वाला व ट्रांसपोर्टरों के एक मुखबिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हापुड़ के आरटीओ कार्यालय में महेश शर्मा एआरटीओ(प्रवर्तन ) के पद पर तैनात है। एक दिन पूर्व हाफिजपुर थानें के सादिकपुर गांव में वाहन चैकिंग के दौरान एक बाईक सवार एआरटीओ का पीछा कर लोकेशन पता लगा रहा था ,जिसको लेकर शक होनें पर एआरटीओ व कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और जिस पर वह ट्रांसपोर्टरों की धमकी देनें लगा। मामलें में मुखबिर को पकड़ एआरटीओ ने पुलिस को सौंप दिया।
एआरटीओ महेश शर्मा ने बताया कि वह मुखबिर उनकी लोकेशन लेकर वाट्सअप ग्रुपों में सीधे वायरल कर ट्रांसपोर्टरों को देता था ,जिस कारण वाहन चालक वाहन खड़ा कर भाग जाते थे और राजस्व की भारी हानि हो रही थी।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र स़िह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर किठौर निवासी अब्दुल कादिर हैं। जिसके मोबाइल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं।


No comments:

Post a Comment