Monday 14 September 2020

एनटीपीसी दादरी में मनाया गया हिंदी दिवस


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
दादरी। “हमें अपने कार्यालय के कामकाज में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए और अपने सहयोगियों को भी हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए“। यह विचार समूह महाप्रबंधक (दादरी) सी. शिवकुमार द्वारा एनटीपीसी दादरी में हिंदी दिवस समारोह के उदघाट्न के अवसर पर व्यक्त किये गये। समूह महाप्रबंधक ने कहा कि हिंदी जैसी सरल-सहज भाषा मे काम करने में सम्मान और गौरव का अनुभव  होता है।
इससे पूर्व हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ समूह महाप्रबंधक (दादरी) सी. शिवकुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया और हिंदी अपील जारी की गयी। स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत करतेह हुए अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने राजभाषा नीति के अनुपालन एवं हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर हाल ही में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में  संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति द्वारा एनटीपीसी दादरी के सफल निरीक्षण के उपरांत समिति से प्राप्त प्रमाण पत्र समूह महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे गए।
कोविड -19 के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अंतर्गत समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या सीमित रखी गयी और हिंदी दिवस समारोह का ऑनलाइन प्रसारण वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया गया।



समारोह में महाप्रबंधक (गैस) पी के उपाध्याय, महाप्रबंधक (कोल) देबाशीष दास, महाप्रबंधक (एफ़एम) पीके मोहन्ती, महाप्रबंधक (प्रचालन) विधान चट्टोपाध्याय, डा. बी सी चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ कमांडेंट निर्विकार ने विचार व्यक्त करते हुए हिंदी के प्रयोग और व्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया। देबाशीष दास ने हरिवंशराय बच्चन की कविता प्रस्तुत की।
हिंदी दिवस समारोह में एस के तिवारी, दिनेश रौतेला, आशुतोष श्रीवास्तव, अखिलेश जोशी, दिपेन्द्र शर्मा एवं  पंकज सक्सेना द्वारा स्वरचित कवितायें प्रस्तुत की गयीं। हिंदी दिवस समारोह का कुशल संचालन करते हुए उप प्रबंधक (राजभाषा) आलोक अधिकारी ने राजभाषा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए 14 से 28 सितंबर, 2020 के दौरान हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत ऑनलाइन आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।
अंत में उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।


No comments:

Post a Comment