Tuesday 15 September 2020

एसआईबी को दिये अधिकारों से होगा व्यापारियों का शोषण: संदीप बंसल


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि एसआईबी को व्यापारियों की जांच करने व सर्वे करने का अधिकार दिया गया है। इससे व्यापारियों का शोषण होगा, जिसे संस्था द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बुधवार 16 सितंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजे जाएंगे।
संदीप बंसल ने कहा कि व्यापार मंडल का उत्तर प्रदेश और पूरे भारत में जन्म ही सर्वे और छापे जैसे दंडात्मक कृत्य के कारण हुआ है जीएसटी लगाते समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी भी प्रकार का अधिकारियों द्वारा जांच सर्वे छापे व्यापारियों के साथ नहीं किया जाएगा। अब वाणिज्य कर आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसमें एसआईबी को विशेषाधिकार देते हुए व्यापारियों का प्रत्येक माह क्षेत्रवार जांच सर्वे छापे करने का अधिकार दिया गया है, इससे व्यापारियों का शोषण होगा और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए 16 सितंबर दिन बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री से अपील है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इस आदेश को वापस करवाया जाए।


No comments:

Post a Comment