एटीएम बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले चार गिरफ्तार 


अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
लोनी। बॉडर थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकलने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्ज़े से 19 एटीएम व पिस्टल,चाकू,स्कूटी और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लोनी बॉडर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि सोमवार  सुबह इंद्रपुरी पुलिस चौकी की टीम दो नम्बर पर चैकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मूवी मैजिक के पास एक्सिस बेक के एटीएम के अंदर कुछ लोग घुसे हुए है। जो लोगो के एटीएम कार्ड को बदलकर पैसे निकाल रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुँच चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों अभियुक्तों की तलाशी ली तो उनके कब्ज़े से 19 एटीएम कार्ड, पिस्टल 32 बोर,कारतूस, एक चाकू, मोटरसाइकिल व स्कुटी बरामद की गई है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सतीश उर्फ काकू पुत्र सूरजमल,खुर्शीद पुत्र नोशाद,मोहम्मद आरिफ पुत्र शमीम,आबिद पुत्र अख्तर बताया है। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग एटीएम पर सीधे साधे लोगो के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से धोखे से पैसे निकाल लेते हैं। और एक पिस्टल भी हम लोग रखते हैं। जिससे लोगों को डराकर चैन स्नैचिंग वह चोरी आदि के घटना दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में करते हैं। यह जो हमारे पास मोटरसाइकिल है। यह हमने विजय नगर से चुराई थी। इस काम से हमें जो भी पैसे मिलते हैं वह हम आपस में बांट लेते हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक अरुण कुमार,उपनिरीक्षक नरेश कुमार, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल रजिस्टर सिंह,कांस्टेबल रविन्द्र सिंह,कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, रहे।


Comments