Thursday 10 September 2020

ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को कराया समस्याओं से रूबरू 


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज नेटवर्क
हापुड़। हापुड़ विधानसभा के असौड़ा गाँव के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह जी को ग्राम की समस्याओं से रूबरू कराने के लिए आमंत्रित किया।
चुन्नू भाई जुल्फिकार व जावेद (प्रदेश सचिव, युवक कांग्रेस) ने सयुक्त रूप से बताया कि असौड़ा एक मिश्रित आबादी वाला बड़ा गांव है। यहां विभिन्न राजनीतिक दल के बड़े-बड़े नेताओं का निवास स्थान भी है परंतु आवास विकास से असौड़ा गांव को जाने वाला रास्ता एवं पंचायत घर से किठौर रोड को जाने वाला रास्ता दोनों ही आज के समय में जजर्र अवस्था में हैं जिस पर ग्राम में रह रहे नेतागण भी कुछ ध्यान नही दे रहे हैं। जावेद चौधरी ने कहा कि जब से विधायक गजराज सिंह जी चुनाव हारे हैं तब से इन सड़कों पर कोई भी विधायक, सांसद या जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है एवं आवास विकास वाले रास्ते पर तो जलभराव की स्थिति निरंतर बनी हुई है जिसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह जी से इन रास्तो को बनाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।
पूर्व विधायक गजराज सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे पूर्व में भी इन रास्तों के लिए एचपीडीए के अधिकारियों से मिल चुके हैं अब पुनः वे शीघ्र ही पंचायत वाले रास्ते के लिए एचपीडीए के अधिकारियों से वार्ता करेंगे एवं आवास विकास, मेरठ रोड से असौड़ा को जोड़ने वाले रास्ते जिसपर लाखों लोग रोज आते जाते हैं उसके लिए भी नगर पालिका व संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके शीघ्र निर्माण कराने का प्रयास करेंगे।
बैठक का संचालन चौधरी विनोद कुमार ने किया एवं अध्यक्षता जितेंद्र सिंह जी ने की।
उपस्थित जनों में जावेद चौधरी (प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस), जुल्फिकार अहमद, अमित कश्यप, गौरव त्यागी, हाजी मुनशेद खां, शराफत, अबरार, मोहम्मद शाहिद, हाफिज अज़ीमुददीन, कन्हैया लाल, इसरार, शाहनवाज़, मोहम्मद जावेद दादा जी, फारूक़, विनोद कुमार चौधरी, मुशाहिद आबिद नेता आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment