Tuesday 15 September 2020

हरनंदेश्वर महादेव के आचार्य पंडित मनीष शर्मा ने किया बीके शर्मा हनुमान को सम्मानित


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। श्री धार्मिक रामचंद्र सीता देवी हरनंदी सेवा संस्था हरनंदेश्वर महादेव हिंडन मोक्षधाम गाजियाबाद समाज सेवक विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान का हरनंदेश्वर महादेव पधारने पर सम्मान करते आचार्य पंडित मनीष शर्मा ने कहा कि हमेशा अपने बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए कहा जाता है कि हम भले ही जीवन में सफल हो जाएं परंतु हमारे बड़ों का आशीर्वाद अगर साथ न हो  उनका प्यार अगर न हो तो सब अधूरे हैं सम्मान  योग्य व्यक्ति जो हमारे माता-पिता, दादा-दादी, काका काकी, नाना-नानी, भैया, शिक्षक, बड़ों का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर  बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि दूसरे के भावनाओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए, जहां सम्मान न हो वहा कभी भी जाना नहीं चाहिए, जब तुम खुद का सम्मान करोगे तभी दूसरे भी तुम्हारा  सम्मान करेंगे, अपमान का अमृत पीने से तो अच्छा है सम्मान का विष पीना अच्छा होता है, मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं आज मेरे भाई ने  मुझ को सम्मान दिया मैं  आभार व्यक्त करता हूं


No comments:

Post a Comment