धनसिंह—समीक्षा न्यूज
दादरी। " बेटियों के साथ वृक्षारोपण करके बनाया बेटी दिवस " गौतमबुद्ध नगर विद्या नगर स्थित सैंट हुड कान्वेंट स्कूल दादरी में कार्यरत समाज सेविका और शिक्षिका हेमलता शिशौदिया ने आज बेटी दिवस के अवसर पर बच्चियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया और उन बेटियों को उन वृक्षों की देख- रेख का कार्यभार सौंपा । इस अवसर पर जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष डॉ आशा शर्मा ने भी बच्चियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश स्काउट एंड गाइड गौतमबुद्ध नगर जिले की गाइड कैप्टन और जय भारत मंच मेरठ मंडल महामंत्री महिला मोर्चा उ०प्र० हेमलता शिशौदिया ने बेटी दिवस पर बच्चियों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
साभार—राकेश चौहान
Comments
Post a Comment