Sunday 20 September 2020

हिन्दू जागरण मंच की आवश्यक बैठक आयोजित


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। हिन्दू जागरण मंच जिला गाज़ियाबाद की बेठक लोनी मे सम्पन्न हुई जिस मे जिले मे चर्म सीमा पर लव जिहाद जिस मे लोनी अभी जल्द मे हुई घटनाओ पर चर्चा हुई जिस मे संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष ने कहा लोनी मे मुक्य रुप से जो घटना हुई है उनसे समाज मे आक्रोश पेदा हो रहा है अत: प्रसासन इस पर ध्यान दे जिलाध्यक्ष पवन चौधरी ने कहा हाल मे जो घटना राम पार्क मे हुई है वो कही न कही प्रसासन की ना कामयाबी है प्रसासन इस पे ध्यान दे अन्यथा हिन्दू जागरण मंच जिला गाज़ियाबाद बडे अन्दोलन के लिये मजबूर हो जायेगा सुरेन्द सिंह धाकड़ जिला उपाध्यक्ष ने कहा हिन्दू समाज मे जागृति की जरूरत है जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके बेठक मे मुक्य रुप से नितिन शर्मा अनुराग शर्मा सुनीता प्रम पाल वर्मा अनिल गुप्ता राजेश राय अनिल प्रभात नीतू राठौर आदि सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



साभार—नितिन शर्मा


No comments:

Post a Comment