हिन्दू रक्षा दल व उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने किया हाथरस कूच करने का ऐलान


अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
लोनी। हिंदू रक्षा दल व उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमे हाथरस गैंगरेप व मृत्यु पर खेद दुखद जताते हुए अनुरोध किया है कि हाथरस गैंगरेप व मृत्यु की निष्पक्ष जांच करके पीड़िता मनीषा के अपराधियों को फास्ट ट्रेक अदालत में सुनवाई करा कर जल्द से जल्द फांसी तक पहुंचाने की कृपा करें। जिससे इस तरह के अपराधियों का मनोबल ध्वस्त हो सके। और भविष्य में कोई भी ऐसी दरिन्दगी करने से पहले खोफ खाए। ये एक मनीषा नही मानवता की हत्या है। इस पर जल्द न्याय होना, न्याय हित में होगा संगठन सदैव आपका आभारी रहेगा। उत्तर प्रदेश सयोजक अमित प्रजापति हिंदू रक्षा दल व प्रदेश प्रमुख हिन्दू रक्षा दल व नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ श्रवण चंदेल ने बताया कि दिनांक 1 अकटुबर को बहन मनीषा के परिवार से मिलने हिन्दू रक्षा दल टीम के साथ हाथरस कूच करेगा प्रशासन द्वारा किये गए लेट व गलत कार्यवाही के खिलाफ परिवार की आवाज को बुलंद करेंगे। और परिवार को सांत्वना देकर मजबूत कार्यवाही का आश्वाशन देंगे। कोई भी ऐसी घटना हमारे प्रदेश में बर्दाश नही की जाएगी। इस मौके पर जोंटी वाल्मीकि,ललित राणा, सुमित सूद,जिद्दी पर्चा, पारस कांगड़ा,सुमितचंदेल, भारत सिलेलान, मोनू भाई, कपिल सौदाई, गौविन्दा,अनुज भाई , रणपाल वाल्मीकि, रोहित,अमित, आदि सेकड़ो लोग मौजद रहे।


Comments