धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर। मंगलवार गौ सेवक गुलशन राजपूत को सूचना मिली की दिल्ली मेरठ रोड नेशनल हाईवे 58 पर मुरादनगर असालत नगर ग्राम के सामने किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने रोड पार कर रही गौ माता को जोरदार टक्कर मार दी है जिस कारण गौ माता की मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना पाकर गुलशन राजपूत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां जाकर पहले पुलिस को फोन करके जेसीबी मंगवाई उसके पश्चात गौमाता का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया इस मौके पर योगेंद्र चौधरी,अवी शर्मा, आशु चौधरी तन्नू आदि लोगों के साथ आई.टी.एस चौकी कांस्टेबल मनोज जी ने गौमाता का हिंदू रीति रिवाज अंतिम संस्कार किया।
साभार: गुलशन राजपूत
No comments:
Post a Comment