Wednesday 2 September 2020

होर्टीकल्चर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की पहली ई-स्मारिका का किया उद्घाटन


समीक्षा न्यूज नअैवर्क
गाजियाबाद। 133 बी मोडल टाउन ईस्ट , गाज़ियाबाद , मुख्यालय होर्टीकल्चर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी – आज यहाँ एक वेबिनार में होर्टीकल्चर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की पहली स्मारिका का उद्घाटन राष्ट्रिय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने किया। ये सोसाइटी पिछले लम्बे समय से पर्यावरण , वनस्पति संरक्षण ,  वर्टीकल गार्डनिंग , टेरिस गार्डनिंग , बहुमंजली इमारते की बाल्कनिज में सब्जी का उगाना , बोनजाई , कम्पोस्टिंग  एवं अनेको विषयों पर वेबिनार आयोजित कर रही है। प्रत्येक वेबिनार में किसी एक संबंधित विशेषज्ञ को बुलाया जाता है  जो लोंगो की समस्याओं का समाधान करता है।
होर्टीकल्चर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की चेयरपरसन श्रीमती रमा त्यागी ने बताया की इस कार्यक्रम की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है की प्रत्येक वेबिनार में 500 से अधिक लोग जुड़ रहे हैं और थोड़ी अवधि में ही इस सोसाइटी ने अप्रत्याशित मुकाम हासिल किये है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए और घरो से निकलने वाले कूड़े की कम्पोस्टिंग करने के लिए एक निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। श्रीमती  रश्मि अग्रवाल ने बताया की इसी सोसाइटी के सदस्य पिछले दस वर्षो से लगातार पुष्प प्रदर्शनी का भी आयोजन कर रहे है। आज पुष्प प्रदर्शनी गाज़ियाबाद की एक अत्यंत लोकप्रिय इवेंट बन चुकी है।
वेबिनार में भाग लेने वाली मुख्यत वंदना भटनागर , पी के मल्होत्रा , शेल्जा  मिश्रा , सोनिया अग्रवाल , जय प्रकाश  आदि  ने अपने विचार रखे और बताया की होर्टीकल्चर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की ई - स्मारिका प्रतिमाह प्रकाशित की जायेगी जिसमे आम लोगो की समस्याए और उनके समाधान पर लेख प्रकाशित किये जायेंगे। इस स्मारिका के सम्पादक है ग्रुप कैप्टन सुशिल भाटिया।  ई - स्मारिका का वर्तमान में सरकुलेशन करीब 80 हजार परिवारों तक पहुंचेगा। गाज़ियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर अक्सर देश में सबसे अधिक रहा है इसलिए यहाँ इस तरह की सोसाइटी की एक चिल्लाती हुई आवश्यकता थी जो पर्यावरण बचाओ को समर्पित हो।


No comments:

Post a Comment