इंसानियत आदमी को इंसान बना देती है लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है लोग यूँ ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने आस्था ही तो पत्थर को भगवान बना देती है शुभ कर्म और अशुभ कर्म दोनों कर्मों के पीछे जो कारण है वह विचार ही है हमारे विचारों का स्तर जितना श्रेष्ठ और पवित्र होगा हमारे कर्म भी उतने ही श्रेष्ठ और पवित्र होंगे हमारा कोई भी कर्म कार्य करने से पहले विचारों में घटित हो जाता है विचारों का स्तर हमारे संग पर निर्भर करता है हमारी संगति जितनी अच्छी होगी हम उतने ही अच्छे विचारों के धनी होंगे जब तक हमारे विचार शुद्ध नहीं होंगे तबतक हमारे कर्मभी शुद्ध नहीं हो सकते हमें समझना होगा कि विचारों को शुद्ध किये बिना कर्म की शुद्धि का प्रयास करना व्यर्थ है हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए कि हमारे विचार पवित्र हों उससे हम बुरे कर्मो से दुर रहें
निवेदक:-वकील अहमद(बाबा खान)
अध्यक्ष
सैफी समाज मकनपुर इंदिरापुरम।
अध्यक्ष
MTF साहिबाबाद विधान सभा।
नेता आजाद समाज पार्टी
भीम आर्मी भारत एकता मिशन
No comments:
Post a Comment