समीक्षा न्यूज नेटवर्क
साहिबाबाद। दिल्ली यू पी बॉर्डर जहाँ सिमा पुलिस चौकी है मेन जी टी रोड़ पर विन बरसात जल भराव गड्ढा युक्त सड़क के खिलाफ स्थानीय लोगो ने सपा जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी साहिबाबाद के निरतित्व में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जल भरी सड़को पर सरकार विरोधी नारे लगाए,पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि जब से उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से ही विकास कार्य अवरुद्ध है,योगी जी की सरकार सिर्फ सपा सरकार के दौरान हुए विकास कार्य के उदघाट्न एवं नामकरण में व्यस्त है जनता पस्त है,
योगी जी की सरकार एवं पी डब्लू डी से मांग करता हूँ कि तत्काल गड्ढा युक्त जी टी रोड एवं चौक पड़े सीवर लाइन को ठीक करे, जब योगी जी सरकार में आए तो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि उत्तरप्रदेश गड्ढा मुक्त सरकार होगी,गड्ढा मुक्त सड़क तो नही हुआ गुंडा युक्त प्रदेश जरूर बन गया योगी बाबा के राज में गड्ढा मुक्त सड़क के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई की बन्दर बांट जरूर हुआ।
प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से राकेश गुप्पता, सतीश कुमार,पूर्व मीडिया प्रभारी जब्बर मलिक,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राहत अली उर्फ मोनू सैफ़ी,पूर्व उपाध्यक्ष साबीर चौधरी,मदन कुमार,प्रीतम सिंह,रवींद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment