धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समित्ति के पूरे भारत से जुड़े पदाधिकारियो व सदस्यों ने बेटी दिवस पर बेटियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के आवाहन पर जन मानव उत्थान समित्ति ने लाल कुआ स्थिति मलिन बस्तियों में बेटियों को स्वस्थ बेटी स्वच्छ भारत अभियान के तहत बेटियों को उन दिनों में कैसे स्वच्छ व स्वस्थ रहे यह जानकारी दी व सेनेट्री पैड , मास्क , सेनेटाइजर व खाद्य सामग्री वितरण की वही संस्था की मंडल अध्यक्ष बबिता चौधरी ने बेटियों को पाठ्य सामग्री वितरण की ।
संस्था के वरिष्ट पदाधिकारी एस पी सिंह ने नोएडा में बेटियों को कॉपी पेंसिल व बिस्किट वितरण किये । संस्था की दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बरखा कौशिक ने बेटियों को मास्क वितरण किये संस्था के कलकत्ता जिला अध्यक्ष सोमेन शाह ने बेटियों को पाठ्य सामग्री , कॉपी पेंसिल वितरण किये संस्था के गुजरात के जिला अध्यक्ष कीर्ति भाई देसाई ने बेटियों को वस्त्र वितरण किये संस्था के हरियाणा के जिला अध्यक्ष रमेश कपूर ने बेटियों को मास्क व जूट चप्पल वितरण किये संस्था की हरिद्वार जिलाध्यक्ष मोहिनी राजपूत ने बेटियों को कॉपी पेंसिल व फल वितरण किये वही संस्था के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव के नेतृत्व में राजस्थान के विभिन जिलों में बेटी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
साभार: बबिता चौधरी मंडल अध्यक्ष जन मानव उत्थान समित्ति
No comments:
Post a Comment