Saturday 12 September 2020

जनपद हापुड़ को मिले तेजतर्रार डिप्टी एसपी एसएन वैभव पांडे


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था कायम करने के लिए डीजीपी उत्तर प्रदेश ने 49 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया है
लंबे समय से हापुड़ सीओ सिटी के पद पर तैनात रहे डिप्टी एसपी राजेश सिंह का भी इस लिस्ट में तबादला झांसी पुलिस उपाध्यक्ष के पद पर हो गया है
अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी की कमान तेजतर्रार पीपीएस अधिकारी सीओ सिटी इटावा रहे यूथ आईकॉन एसएन वैभव पांडे अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी के पद को संभालेंगे।
आपको बता दें डीजीपी मुख्यालय से कानून व्यवस्था एवं सराहनीय कार्य को लेकर 15 अगस्त 2020 को सिल्वर मेडल / प्रशस्ति पत्र से भी एस एन वैभव पांडे को सम्मानित किया जा चुका है।


No comments:

Post a Comment